5 Most Dangerous Countries For Studying Abroad, Countries You Should Avoid - Amar Ujala Hindi News Live
Most Dangerous Countries: सुरक्षित देश चुनना बेहद जरूरी है, क्योंकि यह आपके भविष्य और करियर को प्रभावित कर सकता है। दुनिया में कुछ ऐसे देश हैं जहां असुरक्षा का माहौल है और इन देशों में एडमिशन लेने से बचना चाहिए। इन देशों में सड़कों पर मर्डर, लूटमार और आतंकी गतिविधियां आम हैं, जो छात्रों के लिए खतरनाक हो सकती हैं। हाल ही में Numbeo ने 146 देशों की अपराध दर के आधार पर रेटिंग जारी की और दुनिया के सबसे असुरक्षित देशों की सूची प्रकाशित की। इस रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ देशों में राजनीतिक अस्थिरता और गैंग युद्ध जैसी समस्याएं अधिक हैं, जो विद्यार्थियों की सुरक्षा को गंभीर खतरे में डाल सकती हैं।
इन असुरक्षित देशों में वेनेजुएला, पापुआ न्यू गिनी, हैती, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। यहां की सुरक्षा स्थिति इतनी खराब है कि विदेशी छात्र यहां अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं।
Trending Videos
2 of 6
Most Dangerous Countries
– फोटो : Adobe stock
वेनेजुएला
वेनेजुएला, जो इन दिनों राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रहा है, दुनिया का सबसे खतरनाक और असुरक्षित देश माना जाता है। हालांकि क्यूएस लैटिन अमेरिका यूनिवर्सिटी रैंकिंग में वेनेजुएला की कुछ यूनिवर्सिटीज को स्थान मिला है, लेकिन फिर भी यहां एडमिशन लेने से बचना चाहिए। वेनेजुएला का सर्वोच्च रैंकिंग वाला संस्थान वेनेजुएला का केंद्रीय विश्वविद्यालय (UCV) है, जो लैटिन अमेरिका में 28वें स्थान पर है।
3 of 6
Most Dangerous Countries
– फोटो : freepik
पापुआ न्यू गिनी
एशिया और ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप के बीच स्थित पापुआ न्यू गिनी को दूसरा सबसे खतरनाक देश माना गया है। यहां की सुरक्षा स्थिति बहुत खराब है, और इस वजह से विदेशी छात्र यहां पढ़ाई के लिए नहीं आते। हालांकि कुछ लोग पापुआ न्यू गिनी की टॉप यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए इच्छुक रहते हैं, जैसे कि यूनिवर्सिटी ऑफ पापुआ न्यू गिनी और डिवाइन वर्ड यूनिवर्सिटी।
4 of 6
Most Dangerous Countries
– फोटो : freepik
हैती
कैरेबियन क्षेत्र का हैती दुनिया का तीसरा सबसे अस्थिर देश है, जहां की सड़कों पर गैंग्स का कब्जा है। यहां के विरोधी इलाकों में जाना बहुत ही खतरनाक हो सकता है। अगर आप इन इलाकों में गए तो हत्या का खतरा भी हो सकता है। यहां की प्रमुख यूनिवर्सिटीज में स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ हैती, फ्रेंको-हाईटियन यूनिवर्सिटी ऑफ केप हैती (UFCH), और अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ कैरेबियन शामिल हैं, जहां ज्यादातर स्थानीय छात्र पढ़ाई कर रहे हैं।
5 of 6
Most Dangerous Countries
– फोटो : freepik
अफगानिस्तान
तालिबान की वापसी के बाद अफगानिस्तान में कुछ शांति और स्थिरता जरूर आई है, लेकिन यहां अभी भी इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी सक्रिय हैं, जो इसे चौथा सबसे खतरनाक देश बनाते हैं। अफगानिस्तान की प्रमुख यूनिवर्सिटीज में काबुल पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी, हेरात यूनिवर्सिटी, अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ अफगानिस्तान, बाख्तर यूनिवर्सिटी, और काबुल यूनिवर्सिटी शामिल हैं।