29 years Ishaan Khattar shahid kapoor step brother remove her shirt on ramp walk flount tond body and abs| 29 साल के इस हैंडसम हंक ने रैंप पर उतारी शर्ट, बजने लगी सीटियां, कुछ यूजर्स ने उड़ाया मजाक, VIDEO

Ishaan Khattar: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के सौतेले भाई ईशान खट्टर भले ही फिल्मों में कम नजर आए हों, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. हाल ही में उन्होंने लैक्मे फैशन वीक में रैंप पर वॉक की, जिसमें उन्होंने मिनटों में लाइमलाइट लूट ली. उनके रैंप वॉक की काफी तारीफ हो रही है. ईशान ने रैंप पर कुछ ऐसा किया, जिसके वजह से उन्हें देख हर कोई हैरान रह गया. वॉक करते हुए उन्होंने अपनी शर्ट ही उतार दी और उन्हें देखने के बाद वहां जोर-जोर से सीटियां और तालियां बजने लगीं. इस दौरान उन्होंने अपनी टोन्ड बॉडी और सिक्स पैक एब्स को भी फ्लॉन्ट किया. उनके सिक्स पैक एब्स देख फैंस वहीं उन पर मदहोश हो गए. हालांकि कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया. 

ईशान ने रैंप वॉक करते हुए उतारी शर्ट  
ईशान रैंप वॉक पर साक्षा और किन्नी के कलेक्शन का आउटफिट पहनकर उतरे थे. ईशान का आउटफिट गुजरात के अडालज स्टेपवेल से प्रेरित है. इसमें फ्लोरल मोटिफ्स और ज्यामितीय पैटर्न को बोल्ड प्रिंट्स में शामिल किया गया है. ईशान ने थ्री पीस आउटफिट कैरी किया हुआ था. जब वो फ्लोर पर आए तो अपनी शर्ट उतार दी और शर्टलेस हो गए. उनकी बॉडी देख फैंस उनके एब्स के दीवाने हो गए. इतनी ही नहीं, रैंप पर वो जमकर थिरकते हुए भी नजर आए. ईशान का ये वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

जहां एक तरफ फैंस ईशान की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अनप्रोफेशनल वॉक और वास्तव में खराब वॉक की है. यह लोग असली मॉडल क्यों नहीं लेते हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि इसे वॉक करना तो आता नहीं है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि शर्टलेस होकर इतना भी हॉट नहीं लगा. 

बता दें कि ईशान खट्टर ने साल 2018 में फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके अलावा ईशान ब्रिटिश मिनिसरीज ए सूटेबल बॉय, खाली पीली, फोन भूत और पिप्पा में भी नजर आ चुके हैं. हालांकि अब जल्द ही ईशान द रॉयल्स में नजर आएंगे. 



Source link