Madhav Netralaya Premium Center Shaped like an eye, facility of eye bank, PM Modi laid foundation stone | आंख की तरह आकार, आई-बैंक की सुविधा... माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर में क्या होगा खास? PM मोदी ने किया शिलान्यास

Madhav Netralaya Premium Center: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर में माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर का शिलान्यास किया. यह माधव नेत्रालय आई इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का विस्तार होगा. पीएम मोदी के शिलान्यास के बाद माधव नेत्रालय प्रीमियर सेंटर का विस्तार होगा. इस नए केंद्र में 250 बिस्तर, 14 आउट पेशेंट विभाग और 14 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर होंगे. इसका उद्देश्य विश्व स्तरीय नेत्र देखभाल प्रदान करना होगा.

गरीब और प्राइवेट दोनों मरीजों का होगा इलाज

माधव नेत्रालय प्रीमियर सेंटर के प्रबंध निदेशक डॉ. विवेक देसाई ने बताया, ‘माधव नेत्रालय प्रीमियर सेंटर आंख का अस्पताल है. इसे गुरु माधव सदाशिव गोलवलकर की याद में बनाया गया है. पिछले कई साल से अस्पताल अपनी सेवा दे रहा है. इसमें गरीब और प्राइवेट दोनों तरह के मरीजों का इलाज करके लागत को कम किया जाएगा, ताकि गरीबों को भी इलाज की सुविधा प्राप्त हो.’

माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर में क्या होगा खास?

अस्पताल की डिजाइन के बारे में बताते हुए डॉ. विवेक देसाई ने कहा, ‘अस्पताल में कुछ ऐसी मशीनों और डिजाइन की परिकल्पना हमने की है, जिससे इलाज की दक्षता बढ़ेगी. अगर अस्पताल की छत को देखेंगे तो छत पर करीब 50,000 स्क्वायर फीट एरिया में सोलर पैनल लगे हुए हैं. इसकी मदद से 500 किलोवाट प्रतिदिन बिजली जेनरेट की जा सकती है. ऐसे में अस्पताल के लिए आवश्यक बिजली का आधा खर्चा बचता है. पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है. बेसमेंट में 200 गाड़ियों को पार्क करने की सुविधा है.’

उन्होंने बताया, ‘आई बैंक की सुविधा बढ़ाई जाएगी, जिससे नेत्रहीन को नेत्र मिलेंगे. अस्पताल की डिजाइन आंख के आकार की है. अस्पताल का काम 28 मार्च 2028 तक पूरा हो जाएगा. इसकी लागत करीब 450 से 500 करोड़ रुपये आएगी.’ इससे पहले, पीएम मोदी ने अस्पताल के शिलान्यास की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर की. उन्होंने लिखा, ‘नागपुर का माधव नेत्रालय लोगों को सस्ता और विश्व स्तरीय नेत्र उपचार देने में पूरे समर्पण भाव से जुटा है, यह मेरे लिए अत्यंत संतोष की बात है.’

प्रधानमंत्री मोदी ने आरएसएस मुख्यालय का दौरा किया

प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने के 11 साल बाद पहली बार नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) मुख्यालय पहुंचे नरेंद्र मोदी ने रविवार को आरएसएस को भारत की अमर संस्कृति का ‘वट वृक्ष’ बताया. मोदी नागपुर में आरएसएस मुख्यालय का दौरा करने वाले दूसरे प्रधानमंत्री हैं. आरएसएस के एक पदाधिकारी ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी ने वर्ष 2000 में अपने तीसरे कार्यकाल के दौरान यहां का दौरा किया था. यह मोदी का भी शीर्ष पद पर तीसरा कार्यकाल है. प्रधानमंत्री मोदी नागपुर में अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच सुबह आरएसएस मुख्यालय में डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर का दौरा किया और संघ के संस्थापकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. वह दीक्षाभूमि भी गए, जहां डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने 1956 में अपने हजारों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस)

Source link