हाउज द जोश...? 106 साल की दादी मां पहुंचीं वोट देने, देखें खूबसूरत तस्वीर
Uttarakhand Panchayat Chunav 2025 Live: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को सुबह 8 बजे से जारी हैं. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं. सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी. इस दौरान 22 लाख मतदाता मतदान की प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे. वहीं करीब 15 हजार प्रत्याशियों की किस्मत आज बक्से में कैद होगी. ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए-1988, ग्राम प्रधान पद के लिए -7833, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 4214 और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 716 प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां पढ़ें पंचायत चुनाव के पल-पल के अपडेट…
उत्तराखंड पंचायत चुनाव का दूसरा चरण संपन्न
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है. इस चरण में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जबरदस्त मतदान देखने को मिला. कहीं महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तो कहीं रिकॉर्ड प्रतिशत ने प्रशासन को चौंका दिया. मतदाताओं में उत्साह साफ नजर आया और ग्रामीण इलाकों में लोकतंत्र का त्योहार पूरी गंभीरता से मनाया गया.
चमोली में मतदान का नया रिकॉर्ड
चमोली जनपद में इस बार पांच विकासखंडों में कुल 66% मतदान हुआ. पहले चरण की तुलना में इस बार मतदान प्रतिशत ज्यादा रहा. पहले चरण में यहां 62% वोटिंग हुई थी. अब तक जिले में 71 प्रधान निर्विरोध चुने जा चुके हैं. क्षेत्र पंचायत सदस्य के 244 पदों में से 16 पर निर्विरोध चयन हुआ है. बाकी पदों के लिए 2403 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 31 जुलाई को मतगणना के बाद सामने आएगा.
रामनगर में महिलाओं ने मारी बाज़ी
रामनगर क्षेत्र में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में कुल 75.13% मतदान दर्ज किया गया. इस बार महिलाओं ने पुरुषों से अधिक मतदान किया. यहां 28,240 पुरुषों ने वोट डाले जबकि महिलाओं की संख्या 29,496 रही. इससे साफ है कि महिलाएं पंचायत चुनाव को लेकर अधिक जागरूक और उत्साहित रहीं.
उत्तरकाशी में भी दिखा उत्साह
उत्तरकाशी जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. इस चरण में जिले में कुल 75.96% मतदान हुआ. शांतिपूर्ण माहौल और अच्छी व्यवस्था के बीच लोग बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुंचे. वहीं, पिथौरागढ़ जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में कुल 64.89% मतदान दर्ज किया गया. यहां भी मतदाताओं का रुझान सकारात्मक रहा और मतदान केंद्रों पर अच्छी भीड़ देखने को मिली.
सीएम धामी ने जताया आभार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा..त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण और अच्छे तरीके से पूरा कराने में मदद करने के लिए सभी मतदाताओं, चुनाव में लगे कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों का दिल से धन्यवाद. आप सभी के सहयोग और लोकतंत्र के प्रति आपके भरोसे की वजह से यह जरूरी प्रक्रिया शांतिपूर्वक और सही तरीके से पूरी हो सकी.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में अनुशासित और सौहार्दपूर्ण मतदान प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में सहयोग देने के लिए समस्त मतदाताओं, निर्वाचन कर्मियों, सुरक्षा बलों एवं प्रशासनिक अधिकारियों का हार्दिक आभार।
आपके सहयोग और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति आपकी प्रतिबद्धता के कारण…
Uttarakhand Panchayat Chunav: ऊधमसिंह नगर में सबसे ज्यादा वोटिंग
देहरादून में पंचायत चुनाव को लेकर मतदान प्रतिशत धीरे-धीरे सामने आ रहा है. सोमवार शाम 4 बजे तक पूरे प्रदेश में 58.12% मतदान दर्ज किया गया. ऊधमसिंह नगर में सबसे ज्यादा 75% मतदान हुआ जो अब तक का रिकॉर्ड माना जा रहा है. नैनीताल में 61%, उत्तरकाशी में 63.47% और देहरादून में 64% वोटिंग हुई. टिहरी में 54.50%, पौड़ी गढ़वाल में 55%, पिथौरागढ़ में 55.12% और चंपावत में 56.32% मतदान दर्ज किया गया. वहीं, चमोली में 53% और अल्मोड़ा में 51.50% वोटिंग हुई.
पंचायत चुनाव पर बोले सीएम धामी
सोमवार को उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पहुंचे और फॉरेस्ट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम के बाद सीएम धामी ने दावा किया कि पंचायतों में बीजेपी की मजबूत दस्तक हो रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मतदान प्रतिशत बढ़ा है, यह सरकार के प्रति जनता के भरोसे को दिखाता है.
वहीं, शाम 4 बजे तक पूरे प्रदेश में कुल 58.12% मतदान दर्ज किया गया. चमोली जिले के पांच विकासखंडों में 4 बजे तक करीब 56% मतदान हुआ.
Uttarakhand Panchayat Chunav: पिथौरागढ़ में वोटर लिस्ट से गायब नामों ने बढ़ाई नाराजगी
पिथौरागढ़ में पंचायत चुनाव को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. लेकिन इसके बावजूद कई इलाकों में मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब पाए गए. इससे लोग नाराज नजर आए. दूर-दराज से वोट देने पहुंचे ग्रामीणों को तब निराशा हाथ लगी जब उन्हें पता चला कि उनका नाम लिस्ट में ही नहीं है. पहली बार वोट डालने पहुंचे कई युवाओं को भी यही परेशानी झेलनी पड़ी. अकेले कोठगाड़ी ग्राम सभा में लगभग 40 ग्रामीणों के नाम लिस्ट में नहीं मिले.
वहीं, इस बीच मुनाकोट ब्लॉक की भड़कटिया जिला पंचायत सीट भी चर्चा में है. यहां से बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ विधायक बिशन सिंह चुफाल की बेटी दीपिका चुफाल चुनाव मैदान में हैं. पिछली बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस बार फिर दीपिका को चुनाव में उतारा गया है. ऐसे में सभी की नजरें इस सीट पर टिकी हुई हैं.
Uttarakhand Panchayat Chunav 2025: उत्तरकाशी में कितना प्रतिशत मतदान
जनपद उत्तरकाशी में दोपहर 12 बजे तक भटवाड़ी ब्लॉक में 23.67 , डुंडा में 21.09 और चिन्यालीसौड़ में 23.37 प्रतिशत के साथ तीनों विकासखंडों में कुल 22.19 प्रतिशत मतदान हो चुका है. मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखी जा रही हैं. खराब मौसम के बाद मतदाताओं की संख्या में धीरे-धीरे इजाफा देखने को मिल रहा है. उम्मीद की जा रही है कि दिन में जनपद में मत प्रतिशत बढ़ेगा.
Uttarakhand Panchayat Chunav Live: नैनीताल में 32 फीसदी मतदान
दोपहर 12 बजे तक नैनीताल जिले में तकरीबन 32 फ़ीसदी मतदान हो चुका है. लेकिन दोपहर में उमस के चलते मतदान की रफ्तार कुछ धीमी देखी जा रही है. पोलिंग स्टेशनों पर जो लाइन सुबह लंबी दिखाई दे रही थी. वह अब छोटी दिखाई दे रही हैं. लेकिन जो ग्रामीण इस चुनाव में मतदान के लिए पहुंच रहे हैं. वह तरह-तरह की उम्मीदें लेकर के मतदान कर रहे हैं.
Uttarakhand Panchayat Chunav 2025: अब तक 12 फीसदी मतदान
उत्तराखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण को लेकर वोटिंग जारी है. शुरुआती दो घंटे में प्रदेश में 12 फ़ीसदी मतदान हो चुका है.
शुरुआती दो घंटे में प्रदेश में 12.42 फीसदी पोल
सबसे अधिक यूएस नगर में 19.15 %
सबसे कम उत्तरकाशी में 8.49 %
अल्मोड़ा में 11.05, चंपावत 13.92
पिथौरागढ़ 12.32 %, नैनीताल 13.51
चमोली में 9.23 % ,टिहरी में 9.69
देहरादून 15.80, पौड़ी गढ़वाल 11 फीसदी रहा मतदान
106 साल की बुजुर्ग महिला ने दिया वोट
उत्तराखंड पंचायत चुनाव का जोश इस कदर है कि लोग सुबह से मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. इस बीच लोकतंत्र की बहुत ही खूबसूरत तस्वीर सामने आई है, जिसमें एक 106 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया है.
पंचायत चुनाव को लेकर बोले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष
पंचायत चुनाव में वोट डालने अपने गांव चमोली के ब्राह्मण थाला में पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि मतदान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है. उन्होंने उम्मीद जताई कि सेकंड फेज के इस चुनाव में प्रथम चरण से ज्यादा मतदान होगा.
उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025: चमोली में मतदान के बीच बारिश
चमोली में शांतिपूर्ण तरीके से पंचायत चुनाव जारी है. इस बीच मौसम भी बदला हुआ है. कई जगहों पर हल्की बारिश भी हो रही है. सुबह के समय मतदाता कम ही मतदान स्थलों पर दिखाई दे रहे हैं. लेकिन जैसे-जैसे दोपहर होगी मतदान तेजी के साथ बढ़ाने की उम्मीद है. चमोली जनपद में पांच विकासखंड में 1 लाख 80 हजार से अधिक मतदाता मतदान करने के लिए पहुंचे हैं.
उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025: नैनीताल की यह सीट बनी हॉट सीट
कुमाऊं की सबसे बड़ी शहर हल्द्वानी से सटे ग्रामीण इलाकों में भी पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है. नैनीताल जिले में रामड़ी आनसिंह सीट सबसे हॉट सीट है, जो हल्द्वानी शहर के करीब पड़ती है. इस सीट पर सुबह से ही पोलिंग स्टेशन और बाहर मतदाताओं की भीड़ जारी है. यहां से नैनीताल जिला पंचायत की निवर्तमान अध्यक्ष बेला तोलिया चुनाव मैदान में हैं. इन्होंने दावा किया है कि एक बार फिर से उनकी जीत होगी.
Uttarakhand Panchayat Chunav 2025: उत्तरकाशी पंचायत चुनाव में 11 लोग मैदान में
जनपद उत्तरकाशी में पंचायत चुनाव को लेकर ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत पद पर मतदान जारी है. धनारी फोल्ड जिला पंचायत सीट पर मुकाबला रोचक है. यहां 11 प्रत्याशी मैदान में है, जिसमें भाजपा के 10 प्रत्याशी और कांग्रेस का एक प्रत्याशी मैदान में हैं. हालांकि भाजपा ने इस सीट पर 10 प्रत्याशी में से एक प्रत्याशी को अधिकृत किया हुआ है. पूरे जनपद में सबसे ज्यादा प्रत्याशी होने के कारण यह सीट सुर्खियों में है और आज मतदाता इन सभी 11 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला के लिए मतदान कर रहे हैं. पेंणी भवान मतदान केंद्र में एक क्षेत्र पंचायत प्रत्याशी राजदीप परमार दूसरे क्षेत्र से इस सीट पर दावेदार है और प्रमुख पद पर दावेदारी को लेकर मतदाताओं से मतदान करने की अपील कर रहा है किस कारण या सीट भी चर्चाओं में बनी हुई है.
Uttarakhand Panchayat Election 2025 Live: रामनगर में वोटिंग जारी
रामनगर में भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है. यहां सुबह से ही लोग वोट डालने के लिए कतार में नजर आये. यहां लोग अपने गांव की सरकार बनाने को लेकर जागरूक दिखाई दे रहे हैं.
Uttarakhand Panchayat Chunav 2025: उत्तरकाशी में पंचायत चुनाव शुरू
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज सुबह आठ बजे से मतदान शुरू. चिन्यालीसौड़, डुंडा, भटवाड़ी विकासखंड में मतदान हो रहा. 272 ग्राम पंचायत के 337 मतदान केंद्र में मतदाता कर रहे मतदान. एक लाख 37हजार 25 मतदाता करेंगे मतदान.
Uttarakhand Panchayat Chunav 2025: शुरू हुई वोटिंग
उत्तराखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है. दूसरे चरण में करीब 15 हजार से अधिक प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं 22 लाख से अधि मतदाता मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
Uttarakhand Panchayat Chunav 2025: उत्तरकाशी में पंचायत चुनाव
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज सुबह आठ बजे से होगा मतदान. उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़, डुंडा, भटवाड़ी विकासखंड में होगा मतदान. 272 ग्राम पंचायत के 337 मतदान केंद्र में होगा मतदान. एक लाख 37हजार 25 मतदाता करेंगे मतदान.
Uttarakhand Panchayat Chunav 2025: ऋषिकेश और अल्मोड़ा में वोटिंग आज
उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का सेकंड फेज आज है. सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू होगी. ऋषिकेश के यमकेश्वर विकासखंड में 86 ग्राम पंचायतों के लिए 89 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान. वहीं अल्मोड़ा जिले के 5 ब्लाकों में आज होगा मतदान. हवालबाग, द्वाराहाट, सल्ट, स्यालदे और भिकियासैंण में मतदान. 671 पदों के लिए 1891 प्रत्याशी मैदान में. सुबह 8 बजे से शुरु होगा मतदान.
उत्तराखंड पंचायत चुनावः सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटिंग
उत्तराखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत नैनीताल जिले के अलग-अलग ब्लॉक में सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू होगी. इसके लिए भीमताल में 90 मतदान स्थल बनाये गए हैं. वहीं हल्द्वानी में 197, कोटाबाग में 102, रामनगर में 133 पोलिंग बूथ पर मतदान स्थल तैयार किए गए हैं, जहां सुरक्षा के इंतजाम पूरे हैं.
Nainital News: नैनीताल में पंचायत सदस्य से मारपीट
उत्तराखंड के नैनीताल जिले की गलना में क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. घायल पंचायत सदस्य को आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया है. घायल पंचायत सदस्य का नाम सुभाष बताया जा रहा है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और मुकदमा दर्ज करने की तैयारी शुरू की.
Uttarakhand Panchayat Chunav Live: सीएम पुष्कर धामी ने की अपील
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के द्वितीय चरण के लिए सोमवार को होने वाले मतदान में प्रदेशवासियों से सक्रिय भागीदारी की अपील की है. उन्होंने कहा कि पंचायतें ग्रामीण विकास की आधारशिला हैं और प्रत्येक मतदाता की सहभागिता लोकतंत्र को मजबूत बनाती है. सीएम ने युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों से अधिकाधिक संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुँचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है.