वोटर लिस्ट से हटे 65.64 लाख नाम, बिहार में अब मतदाताओं की संख्या इतनी

Bihar Voter List Live Updates: वोटर लिस्ट से हटे 65.64 लाख नाम, बिहार में अब मतदाताओं की संख्या इतनी Last Updated: August 01, 2025, 19:39 IST Bihar SIR: बिहार में चुनाव आयोग ने मसौदा मतदाता सूची जारी की, जिससे कुल मतदाता 7.24 करोड़ हो गए. बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. News18 पर लाइव अपडेट जारी है. Bihar SIR: आज जारी होगी मतदाता सूची हाइलाइट्स बिहार में कुल मतदाता 7.24 करोड़ हुए 65.64 लाख नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए दावा और आपत्ति दर्ज कराने का मौका Bihar SIR: भारत निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को मतदाता सूची का संशोधित ड्राफ्ट जारी कर दिया है. यह सूची आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर अपलोड कर दी गई है. आयोग के अनुसार, इस बार 65.64 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं. इनमें वे लोग शामिल हैं जो मृत हो चुके हैं, कहीं और स्थानांतरित हो गए हैं, या जिनके नाम डुप्लीकेट थे. इस प्रक्रिया के बाद अब बिहार में कुल मतदाताओं की संख्या 7.89 करोड़ से घटकर 7.24 करोड़ रह गई है. सबसे अधिक पटना जिले से 3.95 लाख नाम कटे. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को हटाई गई सूचियों के साथ-साथ प्रारूप मतदाता सूची की हार्ड और सॉफ्ट कॉपी भी दी गई है. जनता के लिए भी 1 सितंबर तक दावा और आपत्ति दर्ज कराने का मौका है. इसके बाद ही अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी.

चुनाव आयोग की ओर से जारी मतदाता सूची पर चल रहे विवाद को लेकर बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, हम लोग बहुत दिनों से राजनीति में हैं, लेकिन यह पहली बार देख रहे हैं कि अदृश्य मतदाताओं के आधार पर चुनाव जीतने का दावा किया जा रहा है. चुनाव आयोग ने जो प्रामाणिकता के साथ जानकारी दी है, उसमें बताया गया है कि लगभग 70 लाख ऐसे मतदाता हैं, जिनका कोई पता-ठिकाना नहीं है. अगर इन्हीं के आधार पर कोई चुनाव लड़ना चाहता है, तो यह वास्तव में आश्चर्यजनक है.

रूडी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, क्या राहुल गांधी मानते हैं कि उनकी जीत अदृश्य मतदाताओं की वजह से होती है? आयोग अच्छा काम कर रहा है. मतदाता मृत हैं या जिनका कोई अस्तित्व नहीं दिख रहा, उन्हें हटाया जा रहा है. उन्होंने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा, अगर आप कहते हैं कि वे मतदाता जीवित हैं, तो उन्हें ढूंढिए और पेश कीजिए. सिर्फ आरोप लगाना ठीक नहीं. राहुल गांधी की प्रस्तावित बिहार रैली और महागठबंधन के साथ संभावित मंच साझा करने पर रूडी ने चुटकी लेते हुए कहा,अब तक राहुल गांधी और तेजस्वी यादव में कोई तालमेल नहीं था. अब अगर मंच साझा करते हैं तो देखना होगा यह तालमेल कितने दिन टिकेगा.

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक की जा रही है. यह बैठक वोटर लिस्ट के ड्राफ्ट प्रकाशन के बाद हो रही है,जिसमें सभी दलों को ड्राफ्ट की प्रति सौंपी गई है. बैठक में राजनीतिक दलों द्वारा दर्ज आपत्ति और दावों पर विस्तार से चर्चा की जा रही है. मुख्य फोकस यह है कि अगर किसी भी मतदाता का नाम छूटा है या किसी विवरण में गलती है, तो उसे समय रहते ठीक किया जा सके. निर्वाचन आयोग सभी दलों से सुझाव और फीडबैक ले रहा है ताकि वोटर लिस्ट को पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाया जा सके.

बिहार में SIR के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट आज 1 अगस्त 2025 को जारी कर दिया गया है. इसके प्रकाशन के साथ ही दावा और आपत्ति भी शुरू हो गया है. बिहार में वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण पूरा हो चुका है. अब सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों के वोटरों के नाम निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. कोई भी व्यक्ति वेबसाइट पर जाकर अपने नाम की जांच कर सकता है कि उसका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं.

अगर किसी का नाम नहीं है, या नाम, पता, उम्र जैसी कोई जानकारी गलत है, तो वह आज से 1 सितंबर तक आपत्ति या दावा दर्ज कर सकता है. इसके लिए बिहार के सभी 243 प्रखंड कार्यालयों और नगर निकाय कार्यालयों में कैंप लगाए जाएंगे. लोग वहां जाकर भी सुधार या नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. निर्वाचन आयोग लोगों से मिली आपत्तियों की जांच करेगा और जरूरी सुधार करेगा. इसलिए जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है या कोई गलती है, वे समय पर सुधार करवा लें, ताकि चुनाव के समय कोई परेशानी न हो. इस पर हम लाइव अपडेट दे रहे हैं. आप News18 के साथ बने रहें…

SIR के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी..

सभी 38 DM के साथ साझा की गई लिस्ट..राजनीतिक दलों को ड्राफ्ट की कॉपी सौंपी गई.. pic.twitter.com/EfmG1N37lH

EC ने शाम 4:30 बजे बुलाई बैठक
मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) का ड्राफ्ट जारी होने के बाद आज 1 अगस्त को एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आज शाम 4:30 बजे निर्वाचन आयोग में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आज जारी हुए ड्राफ्ट मतदाता सूची के आंकड़ों पर चर्चा करना और इस संबंध में राजनीतिक दलों के पक्ष को जानना है.

मतदाता सूचियों का मसौदा प्रकाशित
निर्वाचन आयोग ने बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महीने भर चली विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया पूरी करने के बाद राज्य के लिए मतदाता सूचियों का मसौदा शुक्रवार को प्रकाशित किया. कोई संकलित सूची उपलब्ध नहीं कराई गई है, लेकिन मतदाता अपना नाम निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं. निर्वाचन आयोग के अनुसार, जून में एसआईआर प्रक्रिया शुरू होने से पहले राज्य में 7.93 करोड़ मतदाता पंजीकृत थे.

दावा आपत्ति प्रक्रिया शुरू
अभी यह पता नहीं चला है कि आज प्रकाशित मसौदा सूचियों में कितने मतदाता शामिल हैं. मसौदा सूचियों के प्रकाशन के साथ ही ‘‘दावों और आपत्तियों’’ की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, जो एक सितंबर तक जारी रहेगी और इस अवधि के दौरान मतदाता गलत तरीके से नाम हटाए जाने की शिकायत लेकर संबंधित प्राधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं. बता दें कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं.

राजनीतिक दलों को दी गई ड्राफ्ट मतदाता सूची
चुनाव आयोग ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (Special Summary Revision – SIR) को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. आज, 1 अगस्त 2025 को सुबह 11 बजे, बिहार के सभी 38 जिला पदाधिकारियों द्वारा राज्य की 243 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 90,817 मतदान केंद्रों की ड्राफ्ट मतदाता सूची सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ साझा की गई.

चुनाव आयोग की  वेबसाइट पर होगा अपलोड
इस ड्राफ्ट मतदाता सूची को आज ही दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी प्रकाशित किया जाएगा. इस संबंध में एक विस्तृत प्रेस नोट भी जल्द ही जारी किया जाएगा. यह कदम मतदाताओं और राजनीतिक दलों को सूची का सत्यापन करने और उसमें आवश्यक सुधार या आपत्तियां दर्ज कराने का अवसर देगा.

मतदाता सूची का प्रकाशन शुरू
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने घोषणा की है कि बिहार में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) के आदेश के अनुरूप ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन शुरू हो गया है. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, आज से सभी जिलों में इस सूची को सार्वजनिक किया जाएगा. CEC ने यह भी बताया कि इस प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए बिहार के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को भी ड्राफ्ट मतदाता सूची की प्रतियां उपलब्ध कराई जाएंगी.

नाम कट गया तो ना लें टेंशन
अगर किसी वोटर का नाम ड्राफ्ट सूची में नहीं है या गलत तरीके से हटा दिया गया है तो वे आज यानी 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक दावा और आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इस प्रक्रिया का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र वोटर मताधिकार से वंचित न रहे. दावा प्रक्रिया कैसे करें, ये जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें…

First Published : August 01, 2025, 06:05 IST homebihar वोटर लिस्ट से हटे 65.64 लाख नाम, बिहार में अब मतदाताओं की संख्या इतनी