‘मैं कोई उड़ता हुआ पक्षी या फुटपाथ नहीं हूं’ जब कुणाल कामरा ने उड़ाया था सलमान खान का मजाक, फिर माफी मांगने से भी कर दिया था इंकार
‘मैं कोई उड़ता हुआ पक्षी या फुटपाथ नहीं हूं’ जब कुणाल कामरा ने उड़ाया था सलमान खान का मजाक, फिर माफी मांगने से भी कर दिया था इंकार
कुणाल कामरा का विवादों से गहरा नाता रहा है। उन्होंने एक बार सलमान खान का भी मजाक उड़ाया था। कुणाल ने एक्टर के काला हिरण, हिट एंड रन केस और बिग बॉस को लेकर बात की थी।
हमें फॉलो करें

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा इस समय अपने लेटेस्ट वीडियो के कारण विवादों में घिरे हुए हैं। दरअसल, यूट्यूब चैनल पर उन्होंने ‘नया भारत’ नाम के टाइटल से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ कहा। जैसे ही वीडियो अपलोड हुआ वह तेजी से वायरल हो गया और इसके बाद कुणाल विवादों में आ गए हैं। जहां उन्होंने यह वीडियो शूट किया था, वहां भी तोड़फोड़ की गई। विवाद बढ़ने के बाद कॉमेडियन ने माफ़ी मांगने से भी इनकार कर दिया है।
हालांकि, यह कोई पहला मामला नहीं है, जब कुणाल किसी विवाद में फंसे हो, उनका विवादों से गहरा नाता रहा है। कुणाल कामरा ने एक बार अपने शो में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का भी मजाक उड़ाया था और जब उस पर विवाद हुआ, तो उस समय भी स्टैंडअप कॉमेडियन ने माफी मांगने से इंकार कर दिया था। चलिए जानते हैं कुणाल ने सलमान को लेकर उस समय क्या कहा था।
कुणाल कामरा से पहले विवादों में रहे हैं ये स्टैंडअप कॉमेडियन, एक ने उड़ाया था छत्रपति शिवाजी महाराज का मजाक
काला हिरण और हिट एंड रन केस का किया था जिक्र
कुणाल ने अपने शो में उस कोर्ट केस का जिक्र किया, जिसमें सलमान पर 1998 में दो काले हिरणों का शिकार करने का आरोप लगाया गया था। इसके साथ ही कॉमेडियन ने 2002 के हिट-एंड-रन केस का भी जिक्र किया, जिसमें बॉलीवुड स्टार पर बांद्रा में अपनी कार को फुटपाथ पर टक्कर मारने का आरोप था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए थे।
केआरके ने शेयर किया था वीडियो
कुणाल का एक वीडियो लगभग एक साल पहले केआरके ने भी शेयर किया था, जिसमें कुणाल बिग बॉस ओटीटी में ऑफर मिलने को लेकर बात करते नजर आ रहे थे। उन्हें कहते हुए सुना गया कि “मुझे अंबानी के ओटीटी पर जाने और सलमान खान से मोरल लेसन लेने का ऑफर मिला। हर शनिवार सलमान आएंगे और आपको बताएंगे कि बेहतर इंसान कैसे बनें।’ इसके बाद उन्होंने रियलिटी शो में सलमान की लाइन की नकल की और अपशब्द कहे।
इस वीडियो को शेयर करते हुए केआरके ने कैप्शन में लिखा था कि रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान कुणाल कामरा के खिलाफ मानहानि का केस करवा रहे हैं। केआरके के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए कुणाल कामरा ने लिखा, “मैं कोई उड़ता हुआ पक्षी या फुटपाथ नहीं हूं और मैं अब चुटकुलों के लिए माफी नहीं मांगता।”
कॉमेडी या अपमान? कुणाल कामरा के किस जोक पर हो रहा है इतना बवाल, क्या एकनाथ शिंदे से मांगेंगे माफी? यहां जानें पूरा मामला