भूकंप प्रभावित म्यांमार में दुनिया भर से पहुंचे बचाव दल, इन देशों ने भेजी मदद

रणवीर इलाहाबादिया

इमेज स्रोत, Ranveer Allahbadia]/ You Tube

इमेज कैप्शन, इलाहाबादिया ने लोगों से एक और मौका मांगते हुए कहा है कि वो इस फेज़ को एक सीख के तौर पर देखते हैं

कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज़ गॉट लेटेंट’ में आपत्तिजनक सवाल करने के बाद विवादों में आए यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने कहा कि पिछले कई दिन मुश्किल भरे थे.

रणवीर इलाहाबादिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर विवाद के बाद वीडियो अपलोड किया. इसमें वो कह रहे हैं, “मुझे कंटेंट क्रिएशन और देश के कल्चर से बहुत ज़्यादा प्यार है. इन दोनों वजहों से मैं इस फ़ुल स्टॉप के बाद नई कहानी लिखने की कोशिश कर रहा हूँ.”

“मुझे उम्मीद है कि आप मुझे और मेरी टीम को इस नए फेज़ में सपोर्ट करें. मैं बस यह कहना चाहूंगा कि थैंक यू एंड लव यू ऑल. अब से आपको एक नया रणवीर दिखेगा द रणवीर शो पर. द पॉडकास्ट विल रिटर्न वेरी सून.”

रणवीर इलाहाबादिया अपने पॉडकास्ट, द रणवीर शो के लिए जाने जाते हैं. इसमें वो नेता, अभिनेता और बिज़नेसमैन से लेकर विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को गेस्ट के तौर पर बुलाते हैं.

रणवीर इलाहाबादिया ने अपने समर्थकों का धन्यवाद करते हुए कहा, “आपके पॉजिटिव मैसेज ने मुझे और मेरे परिवार की बहुत मदद की. ऐसा इसलिए क्योंकि ये फेज़ बहुत मुश्किल था. खुलेआम हिंसक धमकी, इतनी ज़्यादा ऑनलाइन नफरत, इतने सारे मीडिया आर्टिकल और इतना कुछ देखा. इस सबके बीच आपके डीएम ने बहुत सपोर्ट किया.”

रणवीर इलाहाबादिया ने कहा कि जब तक वो कंटेंट क्रिएट करेंगे, ज़्यादा ज़िम्मेदारी के साथ करेंगे. उन्होंने कहा, “मेरे साथ जो 300 लोग काम करते हैं, उनकी और उनके परिवार की ओर भी मेरी ज़िम्मेदारी है.”

इलाहाबादिया ने लोगों से एक और मौका मांगते हुए कहा, “मैं इस फेज़ को एक सीख के तौर पर देख रहा हूँ.”

ये भी पढ़ें-

Source link