बलूचिस्तान में नया विद्रोही संगठन BRAS, पाकिस्तान के लिए चुनौती
Last Updated:
BALOCHISTAN :नए संगठन “बलूच राजी अजोहि संगार” (BRAS) का मकसद है पाकिस्तान में बलूचिस्तान के लिए आजादी की लड़ाई एक साथ लड़ना. पाकिस्तान के साथ साथ चीन का बलूचिस्तान में संसाधनों का शोषण को रोकना है. बलूच राजी आज…और पढ़ें

पाक अर्थव्यवस्था पर बलूच विद्रोहियों की चोट
हाइलाइट्स
- बलूच विद्रोही संगठनों ने मिलकर BRAS बनाया.
- BRAS ने पाकिस्तान में 48 हमलों की जिम्मेदारी ली.
- पाकिस्तानी सेना और अर्थव्यवस्था पर BRAS के हमले.
BALOCHISTAN : बलूचिस्तान में कुल 37 जिले. हर जिले में बलूचियों का विद्रोह चरम पर है. दिन रात हर वक्त पाक सेना और सरकार को चुनौती दे रहे है. सुरक्षाबलों पर छोटे बड़े हमले से लेकर CPEC के प्रोजेक्ट पर को नुक्सान पहुंचाया जा रहा है. अब पाकिस्तान और चीन के लिए मश्किलें बढ़ गई है. वजह है एक साथ कई जिलों में प्लैनिंग अगल अलग तरह के हमले हो रहे हैं. पहले ऐसा कम ही देखने को मिलता था. लेकिन जिस दिन से बालूचिस्तान के सभी बलूच विद्रोही एक छतरी के नीचें आ कर ऑपरेट कर रहे है, पाक के लिए नया सर दर्द बन गया है. इस नए संगठन का नाम दिया गया है “बलूच राजी अजोहि संगार” (BRAS) इसका अंग्रेजी में मतलब है बलोच नेशनल फ्रीडम मूवमेंट. इसमें बलूच लिब्रेशन आर्मी (BLA), बलूच लिब्रेशन फ्रंट (BLF), बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स (BRG), और सिंधू देश क्रांतिकारी सेना (SRA) संगठन शामिल है. पहली बार ही इस संगठन ने पाकिस्तान में हमलों की जिम्मेदारी ली है.
बलूचियों की नई फौज ने ली जिम्मेदारी
पहली बार बलूच उग्रवादी संगठनों ने मिलकर एक संगठन बनाया है. रिपोर्ट के मुताबिक इस संगठन ने पहली बार 48 हमलों की जिम्मेदारी ली है. एक रात में ही 14 जिलों के 24 जगह पर बलूच विद्रोहियों ने वारदातों को अंजाम दिया था. इसमें रोड ब्लॉक भी शामिल थे. इसमें पाकिस्तानी सेना पर हमले के साथ साथ खनिज पदार्थो से भरी गाडियों को निशाना बनाया. इसी महीने इस नए संगठन का जन्म हुआ. सभी बलूच संगठनों ने पहली बैठक में एक सिस्टम और दिशानिर्देश तैयार किए थे. इसमें BRAS जल्द ही बलूच नेशनल आर्मी का रूप लेगा. अलग अलग संगठनों के कार्यकर्ताओं और लीडर को एक इंटीग्रेटेड मिलिट्री स्ट्रकचर में लाया जाएगा. हाई लेवल कमेटी और डिपार्टमेंट को फिर से गठित किए जाएंगे. सभी इलाकों मे जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए रिऑर्गेनाइज किया जाएगा. ताकी बलूच रेजिसटेंट फोर्स को इंटीग्रेट कर के जल्द से जल्द नए तरीके से ऑपरेशन को अंजाम दिया जा सके.
आर्थिक मोर्चे पर पाक को दे रहे चोट
पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तानी सेना के काफिलों पर हमले के साथ साथ एक और चीज शुरू हुई है. वह है रोड ब्लॉक. यानी की उन सड़को को पूरी तरह से जाम कर के पाकिस्तान की आर्थव्यवस्था को चोट पहुचांई जा सके. तुर्बत, पंजगुर, पांसी, बोलान,कोलपुर और मस्तंग इलाके में रोड और हाइवे ब्लॉक कर दिए गए. ग्वादर से अफगानिस्तान जाने वाले यूरिया से लदे ट्रक को ताजाबान के पास आग के हवाले कर दिया. BRAS ने पाकिस्तान और चीन के खिलाफ ऑपरेशन को और ज्यादा घातक फैसला लिया था. मॉर्डर्न मिलेट्री वॉरफेयर के तहत गुरिल्ला ऑपरेशनों को अंजाम दिया जा रहा है. हर हमले में नई तकनीक के इस्तमाल किया जा रहा है. हमलों के पीछे सरप्राइज एलिमेंट होने के चलते पाकिस्तानी सेना उसे पकड़ नहीं पा रही. BRAS की पहली बैठक में ही बलूचिस्तान के सभी महत्वपूर्ण हाइव को ब्लॉक कर पाकिस्तानी सेना के लॉजिस्टिक और अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचाने का फैसला लिया गया था. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसी तरह के रोड ब्लॉक कर के बलूच विद्रोही चुन चुन कर पाक सुरक्षाबलों, पंजाब प्रांत के लोगों को निशाना बना रहे हैं. इस तरह का वाकय कलमत इलाके में भी सामने आया जब कराची जा रही बस को रोका गया. लोगों का पहचान पत्र चेक किया गया और चार पंजाब प्रांत के लोगों को बस से नीचे उतार कर गोली मार दी. इससे पहले 7 पंजाबी यात्रियों को बरखान इलाके में इसी तरह से आई कार्ड चेक कर के गोली मार दी थी.