Sikandar Collection Day 5: खतरे में आया ‘सिकंदर’ का साम्राज्य! पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर उल्टा पड़ गया दांव
सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर को प्रशंसकों ने अच्छी प्रतिक्रिया दी। वहीं आलोचकों ने एक्टिंग से लेकर कहानी पर सवाल खड़े किए। बॉक्स ऑफिस पर बेहतर ओपनिंग मिलने के बाद फिल्म की कमाई का ग्राफ अब पलट चुका है। आइए जानते हैं कि एआर मुरुगदास की निर्देशित सिकंदर ने पांचवें दिन कितने करोड़ (Sikandar Day 5 Collection) का कलेक्शन किया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर सिनेमाघरों में 30 मार्च को रिलीज हुई। ट्रेलर रिलीज से फिल्म को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त बज देखने को मिला। सलमान के फैंस को उनका एक्शन पसंद आया, लेकिन इस बार अभिनेता आलोचकों का दिल जीतने में असफल साबित हुए। ईद से ठीक एक दिन पहले उनकी फिल्म आई और उनके स्टारडम की बदौलत फिल्म ने कुछ दिनों तक अच्छा कलेक्शन भी किया। हालांकि, अब बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई का ग्राफ नीचे की ओर बढ़ने लगा है।
सिकंदर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सलमान खान की सिकंदर फिल्म को 30.06 करोड़ की ओपनिंग मिली। इसके बाद लगातार दो दिनों तक कमाई के आंकड़े में बढ़ोतरी का दौर जारी रहा। सलमान खान खुद कह चुके हैं कि उनकी फिल्म फैंस की बदौलत 200 करोड़ आसानी से कमा सकती है।
.jpg)
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- ‘करियर बर्बाद…’ Sikandar के खराब प्रदर्शन पर फैंस ने किया Sajid Nadiadwala की पत्नी को ट्रोल, बोले- शर्म करो

Photo Credit- Instagram
फिल्म का भविष्य कैसा रहेगा?
सिकंदर का कलेक्शन देखने के बाद सवाल खड़ा हो रहा है कि इसका भविष्य बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहेगा। सिकंदर ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन तीसरे दिन के बाद यानी वीकडे में फिल्म अच्छा प्रदर्शन करने में असफल साबित हुई। लगातार गिरते हुए आंकड़े को देखकर लग रहा है कि इसके लिए ज्यादा समय तक बड़े पर्दे पर टिक पाना भी एक बड़ा चैलेंज हो सकता है।
ये भी पढ़ें- Sikandar Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस का राजा निकला ‘सिकंदर’, तीसरे दिन की कमाई ने बदल दिया पूरा गणित
देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप