इन 5 जबरदस्त फीचर के साथ आ सकता है iPhone 17 Air, साल के अंत में लॉन्च होने की संभावना - iPhone 17 Air launching with 5 key features in hindi
03

अल्ट्रा-पतला डिजाइन : iPhone 17 Air अब तक का सबसे पतला iPhone हो सकता है, जिसकी मोटाई 5.5mm से 6.25mm के बीच होगी – जो 6.9mm के iPhone 6 से भी पतला है. इसका स्लीक प्रोफाइल iPad Air को टक्कर दे सकता है, हालांकि इस अल्ट्रास्लिम डिजाइन के कारण कुछ हार्डवेयर समझौते हो सकते हैं. फिर भी, इसका डिजाइन एक बड़ी खूबी हो सकती है, जो iPhone 17 के अन्य मॉडलों से एक अलग नया लुक देगा.