आज जेल से रिहा होंगे अल्लू अर्जुन, हाईकोर्ट से जमानत के बाद भी कैद में बिताई रात; बाहर फैंस कर रहे इंतजार
तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी पूरी रात जेल में ही बिताई वहीं अभिनेता आज सुबह रिहा होंगे। अभिनेता अल्लू अर्जुन की रिहाई पर टास्क फोर्स ADCP श्रीनिवास राव ने कहा कि उन्हें (अल्लू अर्जुन) सुबह रिहा कर दिया जाएगा। मुझे कारण नहीं पता। उन्हें सुबह रिहा कर दिया जाएगा। तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें पहले ही दिन अंतरिम जमानत दे दी थी।
आईएएनएस, हैदराबाद। तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी पूरी रात जेल में ही बिताई, वहीं अभिनेता आज सुबह रिहा होंगे। अभिनेता अल्लू अर्जुन के ससुर कंचरला चंद्रशेखर रेड्डी और अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद हैदराबाद के चंचलगुडा सेंट्रल जेल पहुंच चुके हैं।
पुलिस को जवाब देना होगा- अल्लू अर्जुन के वकील
अभिनेता अल्लू अर्जुन के वकील अशोक रेड्डी ने कहा कि उन्हें उच्च न्यायालय से आदेश की प्रति मिली लेकिन इसके बावजूद, उन्होंने आरोपी (अल्लू अर्जुन) को रिहा नहीं किया। उन्हें जवाब देना होगा। यह अवैध हिरासत है, हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। इससे पहले अभिनेता अल्लू अर्जुन की रिहाई पर टास्क फोर्स ADCP श्रीनिवास राव ने कहा था कि उन्हें (अल्लू अर्जुन) सुबह रिहा कर दिया जाएगा। मुझे कारण नहीं पता। उन्हें सुबह रिहा कर दिया जाएगा।
अल्लू अर्जुन ने शुक्रवार की रात जेल में ही बिताई
हैदराबाद में अपनी फिल्म पुष्पा 2: द रूल के प्रीमियर के दौरान भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत के मामले में गिरफ्तारी के बाद जमानत की औपचारिकताएं पूरी करने में देरी के कारण अल्लू अर्जुन ने शुक्रवार की रात जेल में ही बिताई।हालांकि तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें पहले ही दिन अंतरिम जमानत दे दी थी, लेकिन कुछ प्रक्रिया में देरी और अधीक्षक के उस दिन छुट्टी पर चले जाने के कारण उनकी रिहाई नहीं हो पाई।
जेल के बाहर फैंस कर रहे इंतजार
#WATCH | Hyderabad, Telangana: Fans of actor #AlluArjun cheer for him, outside Chanchalguda Central Jail, where he was brought earlier this evening after a court sent him to 14-day remand.
He has now been granted Interim Bail by Telangana High Court. He was arrested in… pic.twitter.com/hecjBBjzAR
— ANI (@ANI) December 13, 2024
घर से पुलिस ने अल्लू अर्जुन को किया था गिरफ्तार
विगत 4 दिसंबर को संध्या थियेटर में हुई भगदड़ में एक महिला की मौत और उसके बच्चे के घायल होने के मामले में टालीवुड अभिनेता अल्लू अर्जुन के खिलाफ पुलिस ने बीएनएस की धारा 105, 118(1) के तहत केस दर्ज किया और इसी मामले में उन्हें शुक्रवार को उनके जुबली हिल्स स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस उन्हें चिकडपल्ली पुलिस स्टेशन ले गई। कुछ ही देर में उन्हें नामपल्ली मेजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया और उन्हें 14 दिनों की यानी 27 दिसंबर तक की न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया गया। फिर गांधी अस्पताल में उनका मेडिकल चेकअप हुआ।अल्लू अर्जुन से डीएसपी आकाश यादव ने दो घंटे पूछताछ की। लेकिन तेलंगाना हाईकोर्ट में भी अभिनेता की ओर से पूर्व में दाखिल याचिका में सुनवाई के दौरान उन्हें 50 हजार रुपये के मुचलके पर चार हफ्ते के लिए अंतरिम जमानत दे दी गई। इस पूरे प्रकरण में पुलिस और थियेटर वालों के बीच बहस जारी रही कि सुरक्षा मांगने के बावजूद पर्याप्त सुरक्षा बल नहीं दिया गया था।
अल्लू की गलती नहीं- मृतक महिला के पति भास्कर
प्रीमियर शो की भगदड़ में मरने वाली महिला के पति भास्कर का कहना है कि वह अपना केस वापस लेने को तैयार है। थिएटर में आने को लेकर अल्लू अर्जुन की कोई गलती नहीं है। हादसे में घायल हुए उनके आठ साल के बेटे का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अल्लू ने पहले ही 35 वर्षीय मृतका रेवती के परिवार को मुआवजे के तौर पर 25 लाख रुपये देने की घोषणा की है। इस बीच, मेगास्टार चिरंजीवी शाम को भतीजे अल्लू के घर पहुंचे। अभिनेता वरुण धवन, फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने भी अल्लू का समर्थन किया है।गिरफ्तारी पर राजनीति
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर कांग्रेस की निंदा करते हुए कहा कि महिला की मौत के आरोप से बचने को तेलंगाना सरकार पब्लिसिटी स्टंट में लगी है। केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता बंदी संजय कुमार और बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव ने कहा कि हाईप्रोफाइल इवेंट में सुरक्षा नहीं दे पाना कांग्रेस सरकार की गलती है। उन्होंने अल्लू से आम अपराधी जैसा बर्ताव करने की निंदा की। वाइसीआरसीपी नेता लक्ष्मी पार्वती ने इस गिरफ्तारी के पीछे आंध्र के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडु का हाथ बताया है।देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप