Ram Navami 2025 Julus LIVE: राम नवमी पर भगवा रंग में रंगे कई शहर, यूपी में अलर्ट मोड में पुलिस

Ram Navami 2025 Julus LIVE:  रामनवमी पर अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा का सूर्य तिलक किया गया, जिसका अद्भुत नजारा देखने को मिला, बड़ी संख्या भक्त प्रभु राम के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इस दौरान उनके ऊपर ड्रोन से सरयू नदी का पवित्र जल छिड़क कर स्वागत किया जा रहा है. देश भर के मंदिरों में भीड़ लगी हुई है. तो वहीं, अयोध्या के राम दरबार में तो सुबह ही 5 लाख भक्त रामलला के दर्शन करने के लिए जा पहुंचे, रात तक आंकड़ा लाखों की संख्या में पहुंचने वाला है. इसके साथ बिहार की राजधानी पटना में रामनवमी का जुलूस निकलने से पहले पुलिस अलर्ट मोड पर है. अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के दर्शन का समय बढ़ाया गया. आज यहां रामलला के  18 घंटे दर्शन होंगे. मंदिर के कपाट सुबह 5 बजे खुल गए. फिर सिर्फ भोग के दौरान पर्दा रहेगा. इसके बाद रात 11 बजे तक दर्शन होते रहेंगे. सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक के लिए वीआईपी पास बनना भी बंद किया गया. रामलला का सूर्य तिलक 4 मिनिट तक होगा. देश भर में आज प्रभु राम का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. प्रभु राम की जन्मस्थली अयोध्या में बालक राम का जन्मोत्सव बेहद खास होगा. यहां ठीक दोपहर 12:00 बजे भगवान सूर्य प्रभु राम के माथे पर तिलक करेंगे. इस दृश्य को पूरी दुनिया के राम भक्त देख सकेंगे. ऐसी व्यवस्था राम मंदिर ट्रस्ट ने बनाई है. अयोध्या के लगभग 8000 मठ मंदिरों में बेहद उत्साह के साथ प्रभु राम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. शाम के वक्त यहां ढ़ाई लाख दीपक जलाए जाएंगे. Ram Navami 2025 Julus LIVE: रामलला का श्रृंगार किया गया
राम नवमी 2025 जुलूस लाइव:जन्मोत्सव से पहले रामलला का श्रृंगार किया गया, इस दौरान भी मंदिर के पट दर्शनों के खुले रहे. आज रात तक रामलला का दर्शन किए जा सकेगें. बड़ी संख्या में रामभक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. यहां लोगों के लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं. पुलिस ड्रोन से पूरे अयोध्या शहर पर नजर बनाए हुए हैं, जिससे कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके.
Ram Navami 2025 Julus LIVE: आरा रामनवमी पर निकला जुलूस राम नवमी 2025 जुलूस लाइव: आरा शहर में लगातार 25वें वर्ष बाबा रामनवमी शोभा यात्रा निकाली गई. रामगढ़िया में भगवान श्री राम की आरती के बाद त्रिकालदर्शी संत शिवनाथ दास जी महाराज के नेतृत्व में निकाला गया. यह तकरीबन 3 किलोमीटर लंबा जुलूस में लाखों की संख्या में राम भक्त चल रहे हैं और आज राम भक्तों का उत्साह और उमंग देखते ही बन रहा है. विशाल रथ पर सवार होकर जुलूस का नेतृत्व कर रहे महाराज जी का जगह-जगह आरती और पूजन किया जा रहा है. पूरा आरा शहर राम की भक्ति में रम गया है. राम भक्तों ने बताया कि आज 25 में वर्ष के उपलक्ष में उनका उत्साह दोगुना नहीं बल्कि कई गुना हो गया है क्योंकि इस वर्ष का शोभा यात्रा काफी ऐतिहासिक है. इस भावेश शोभा यात्रा में चार पहिया से लेकर दो पहिया वाहन तक लेकर राम भक्त चल रहे हैं.
Ram Navami 2025 Julus LIVE: मोतिहारी में मंदिर-मस्जिद पर पुलिस तैनात राम नवमी 2025 जुलूस लाइव: मोतिहारी में रामनवमी जुलूस को लेकर मोतीहारी पुलिस के ने विशेष पहल करते हुए मंदिरों -मस्जिदों पर भी पुलिस की तैनाती की गई. मोतिहारी के ढाका में जुलूस निकालने के दौरान मोतीहारी पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी तो वही मस्जिदों पर भी पुलिसकर्मी की तनाती की गई, ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो सके. मोतिहारी के चकिया में भी ड्रोन के माध्यम से रामनवमी जुलूस पर पूरी तरह से पहली नजर रखी जा रही है, जिससे कि किसी तरह के असमाजिक तत्व किसी भी तरह की गड़बड़ी की स्थिति उत्पन्न नहीं करें. मोतीहारी पुलिस हर जगह तैयार है. सादे लिबास में, वर्दी में और दंगा निरोधी टीम भी पूरी तरह से मुस्तैदी दिखा रही है. मोतिहारी के विभिन्न अनुमंडल में रामनवमी को लेकर जुलूस निकाली जा रही है. वहीं, सुरक्षा का दृष्टिकोण से डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. किसी भी तरह की अप्रिय घटना को तत्काल रोका जाए, इस पर विशेष रूप से साइबर पुलिस भी अपनी मुस्तरी से काम कर रही है.
Ram Navami 2025 Julus LIVE: भगवा रंग में रंगा राजसमंद शहर राम नवमी 2025 जुलूस लाइव: राजसमंद जिले के देवगढ़ नगर में आज श्री रामनवमी पर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल की ओर से विराट शोभायात्रा निकाली जाएगी. इसकी पिछले एक माह से तैयारियां की जा रही है. शोभायात्रा के लिए पूरे नगर को 11 हजार मीटर भगवा कपड़े से सजाया गया है. खम्भों और मकानों पर भगवा पताकाएं लगाई गई है, जिससे पूरा नगर भगवामय नजर आने लगा है. समिति सदस्यों ने बताया कि बताया कि शोभायात्रा में भगवान श्रीराम, हनुमान जी की 12-12 फीट की प्रतिमाओं के साथ ही कई झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहेंगी. शोभा यात्रा में अखाड़ा प्रदर्शन बैंड डीजे धार्मिक झांकी भी शामिल होंगे. शोभायात्रा दोपहर में माधव विलास मंदिर से रवाना होकर नगर के विभिन्न मार्ग से होती हुई मारू दरवाजा जाकर विसर्जित होगी.
Ram Navami 2025 Julus LIVE: रामनवमी मनाने बीकानेर पहुंचा इंडोनेशियन राम नवमी 2025 जुलूस लाइव:  सनातन और भगवान राम को लेकर कई सारे लोग सवाल खड़े करते रहते हैं,तो वहीं इन सब से दूर इंडोनेशिया से आया एक शख्स इन दिनों बीकानेर में चल रहे मुद्रा महोत्सव में भगवान राम, रामायण और महाभारत से जुड़े अपने डाक टिकट संग्रह से लोगों को रूबरू करवा रहा है. संग्रहणकर्ता सूर्या का कहना है कि इंडोनेशिया में नोट पर हिंदू देवी देवताओं की फोटो है. वहां की मुद्रा पर वहां भगवान विष्णु की गरुड़ पर सवार फोटो के साथ ही वहां के प्रसिद्ध विष्णु मंदिर की फोटो भी है. वहां बहुत संख्या में हिंदू मंदिर भी हैं, जिनमें भगवान राम और भगवान विष्णु के मंदिर भी शामिल हैं. हजारों साल पहले से वहां के लोग रामायण के बारे में जानते हैं. इनके संग्रह में इंडोनेशिया के अलाव अन्य देशो के करीब 100 से अधिक कलेक्शन शामिल है.
Ram Navami 2025 Julus LIVE: भारी सुरक्षा के पहरे में रामनवमी का जुलूस राम नवमी 2025 जुलूस लाइव: टोंक शहर में भारी पुलिस सुरक्षा के बीच रामनवमी के मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली. हायर सेकंडरी चौराहे से शुरू हुई शोभायात्रा बड़ा कुआं घंटाघर होते हुए खेल स्टेडियम पहुंची. इस दौरान मुख्य बाजार में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया. पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया. बीजेपी जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान. पूर्व जिलाध्यक्ष अजित सिंह मेहता समेत बीजेपी और आरएसएस से जुड़े नेता और महिलाएं शामिल हुई.
Ram Navami 2025 Julus LIVE: रामलला का सूर्य तिलक रामलला का सूर्य तिलक किया गया.
राम नवमी 2025 जुलूस लाइव: रामनवमी पर अयोध्या में धूमधाम से रामजन्मोत्सव मनाया जा रहा है. यहां भारी संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं. इस दौरान विशेष पूजा अर्चना की जा रही है. साथ ही पूरे अयोध्या शहर को सजाया गया है. पुलिस भी सुरक्षा को लेकर पैनी नजर बनाए हुए है. लोगों के स्वागत में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई, बल्कि 5 किलोमीटर तक एरिया में रेड कार्पेड बिछाया गया.
Ram Navami 2025 Julus LIVE: मुंगेर में लहराई श्री राम की ध्वजा राम नवमी 2025 जुलूस लाइव: मुंगेर में आज रामनवमी का त्योहार पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है. महावीर स्थान और मंदिरों में श्रद्धालु आज सुबह से ही पूजा अर्चना और ध्वजा फहराने के लिए पहुंच रहे हैं. जिस कारण श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिरों में देखने को मिल रही है. मुंगेर शहर स्थित बड़ा महावीर स्थान और जमालपुर जुबलीवेल स्थित बजरंगवली मंदिर श्रद्धालु की विशेष भीड़ में देखने को मिला. जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु ध्वजा गाड़ने और पूजा अर्चना करने के लिए पहुंच रहे हैं. बड़ा महावीर स्थान प्रबंधक की ओर से इस बार बजरंगबली को सोने की मुकुट चढ़ाया गया है. साथ ही विशेष पूजा अर्चना का भी आयोजन किया गया है. लोग मंदिरों में  आकर संकट मोचन का पाठ कर रहे हैं.
Ram Navami 2025 Julus LIVE: झारखंड के पलामू में 25 पहले हुआ था हादसा, दहशत अब तक बरकरार राम नवमी 2025 जुलूस लाइव:  पलामू में 13 अप्रैल 2000 में मेदनी नगर शहर के बाजार इलाके में रामनवमी पूजा के दिन दर्दनाक हादसा हुआ था, 11हजार वोल्ट की विद्युत तार रामनवमी के जुलूस पर तार हटाने के दौरान विद्युत प्रभावित तार गिर गया था जिससे 29 लोग की मौत हो गई थी. कई साल बीत गए आज भी उस घटना को लोग याद करके डरे रहते हैं जब भी रामनवमी की पूजा आती है. वह घटना लोगों के जहन में आता है, मगर उस घटना के बाद से आज तक मेदनी नगर बाजार के विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया. उतनी बड़ी घटना होने के बाद भी आज बाजार इलाके में विद्युत तारों का मकर जाल है. जो झूलता हुआ नजर आता है. हालांकि उस घटना के बाद हर साल रामनवमी पूजा में जुलूस निकालने समय विद्युत सप्लाई बंद कर दिया जाता है. लेकिन आज तक बाजार की विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त नहीं की गई.
Ram Navami 2025 Julus LIVE: लखीसराय में रामनवमी का उल्लास राम नवमी 2025 जुलूस लाइव: लखीसराय जिलेभर में धूमधाम और परंपरागत तरीके से रामनवमी का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर सुबह से ही महावीर मंदिर में श्रद्वालु उपवास रखकर विधि-विधान से मंदिरों में महावीरी पताका लगाकर पूजा -अर्चना की. पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण भी किया गया. रामनवमी को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. शहर के पुरानी बाजार महावीर स्थान मंदिर है सुबह से ही श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई.
Ram Navami 2025 Julus LIVE: राममयी हुई कृष्ण की नगरी मथुरा राम नवमी 2025 जुलूस लाइव:  चेत्र की नवमी है और आज के ही दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जन्म अयोध्या में हुआ था. आज अयोध्या सहित पूरे देश में भगवान राम के जन्म का कार्यक्रम बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जन्म की ख़ुशी से लीलाधारी भगवान् कृष्ण की नगरी भो राममयी बनी हुई है. आज मथुरा के घीयमंडी स्थित भगवान राम मंदिर में भगवान राम का जन्म भक्तो ने बड़े धूम धाम से मनाया. भक्तों ने सोहर के गीतों के साथ ही भगवान राम, लक्ष्मण और राम परिवार का पंचामृत अभिषेक कराया. इस दौरान भगवान् राम को सेकड़ो लीटर दूध दही घी शहद और शक्कर से स्नान कराया.
Ram Navami 2025 Julus LIVE: पटना महावीर मंदिर में रामनवमी पर अद्भुत व्यवस्था राम नवमी 2025 जुलूस लाइव: रामनवमी के अवसर पर महावीर मंदिर में विशेष व्यवस्था की गई है. नैवेध्यम के लिए विशेष काउंटर खुलवाए गए हैं. कुल 14 काउंटर इस बार खुलवाए गए हैं. शेड में श्रद्धालुओं के लिए पंखे की व्यवस्था की गई है. चिकित्सा के लिए जगह-जगह फर्स्ट एड टीम की तैनाती की गई है. मंदिर परिसर मे भी वोलेंटीयर रखे गये हैं जो व्यवस्था को सुचारु रूप से चला सकें. मंदिर समिति सदस्य अयान कुणाल ने बताया कि मंदिर में पूजा के लिए पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए व्यवस्था की गयी है.
Ram Navami 2025 Julus LIVE: पटना में चप्पे-चप्पे पर पुलिस राम नवमी 2025 जुलूस लाइव: रामनवमी के लेकर पूरे बिहार में अलर्ट मोड पर है. सुरक्षा के लिहाज से राजधानी पटना समेत सभी जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई, सुरक्षा बलों की 50 कंपनियां चप्पे चप्पे पर नजर रखी हुई है. बिहार पुलिस मुख्यालय का कंट्रोल रूम 24 घंटे एक्टिव मोड में है, असामाजिक तत्वों के किसी भी हरकत से निपटने के लिए पुलिस तैयार.
Ram Navami 2025 Julus LIVE: सासाराम में 2 साल पहले रामनवमी पर हुई थी हिंसा, इस बार पुलिस अलर्ट राम नवमी 2025 जुलूस लाइव: सासाराम अनुमंडल क्षेत्र में रामनवमी के जुलूस को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. रामनवमी को लेकर सासाराम में पिछला कुछ साल का अनुभव दुर्भाग्यपूर्ण रहा है. सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की खतरा को देखते हुए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है. क्योंकि यहां का जुलूस काफी भव्य होता है तथा कई संवेदनशील इलाकों से जुलूस गुजरती है. ऐसे में लगभग 3 किलोमीटर में गुजरने वाली इस जुलूस के लिए 17 पुलिस कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. जगह-जगह जवानों की तैनाती की गई है. कुल 7 ड्रोन कैमरा के अलावा पूरे जुलूस की वीडियोग्राफी कराई जाएगी. डीजे पर पूर्णत: प्रतिबंध के साथ-साथ हथियारों के प्रदर्शन पर भी रोक लगाई गई. बता दें कि 2 साल पहले सासाराम में रामनवमी के जुलूस के बाद हिंसा भड़की थी. इसके बाद जमकर बवाल हुआ था. ऐसे में इस बार व्यापक तैयारी है. स्थानीय लोग भी रामनवमी को लेकर उत्साहित है. बता दे कि जिला प्रशासन ने इस बार जुलूस का रूट को भी बदला है. अब रामनवमी का जुलूस बस्ती मोर से निकलकर पुराना थाना रोड होते हुए धर्मशाला चौक निकल जाएगी.
Ram Navami 2025 Julus LIVE: भरतपुर में रामनवमी पर पुलिस अलर्ट राम नवमी 2025 जुलूस लाइव:  भरतपुर में आज रामनवमी त्यौहार एवं शोभायात्रा के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय  सतीश कुमार एवं सहायक पुलिस अधीक्षक पंकज यादव IPS के नेतृत्व में भरतपुर पुलिस ने  फ्लैग मार्च निकाला और शांति बनाए रखने की अपील की साथ ही शोभा यात्रा के दौरान असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए.
Ram Navami 2025 Julus LIVE: प्रयागराज में पुलिस की कड़ी निगरानी राम नवमी 2025 जुलूस लाइव:  देश और प्रदेश के साथ संगम नगरी प्रयागराज में भी आज रामनवमी का त्यौहार आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. घरों और मंदिरों में भी पूजा अर्चना की जा रही है. इस मौके पर पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. संवेदनशील स्थानों पर पुलिस, पीएसी और आर ए एफ की तैनाती की गई, जबकि मिश्रित आबादी वाले इलाकों में राजपत्रित अधिकारी लगातार फोर्स के साथ पेट्रोलिंग कर रहे हैं. इसके अलावा ड्रोन कैमरे से भी मॉनिटरिंग की जा रही है. डीसीपी सिटी अभिषेक भारती के मुताबिक प्रयागराज सिटी जोन सीसीटीवी कैमरए से लैस है। इसलिए आई ट्रिपल सी से भी पूरे शहर की निगरानी की जा रही है.
Ram Navami 2025 Julus LIVE: नवादा के संकट मोचन मंदिर में भीड़ राम नवमी 2025 जुलूस लाइव: देश में आज रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. मंदिरों में लोग आज अहले सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं. भक्तों की लंबी भीड़ आज सभी मंदिरों में देखने को मिल रही है. कुछ ऐसा ही विशेष नजर नवादा जिले का प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर में देखने को मिला. जहां बड़ी संख्या में महिला पुरुष पूजा अर्चना करने के लिए पहुंच रहे हैं. मंदिर कमिटी के तरफ से आज विशेष पूजा अर्चना का भी आयोजन किया गया. इस बार मंदिर में राम दरबार भी लगाया गया है जो आकर्षण का केंद्र है. लोग यहां आकर संकट मोचन का पाठ कर रहे हैं और झंडा पताका मंदिर में दान कर रहे हैं. पूजा अर्चना का सिलसिला आज दिन भर जारी रहेगा और शाम को विशेष मंगल आरती की जाएगी. जिसमें बड़ी संख्या में लोग दूर-दूर से आते हैं और अपनी मन्नतें मांगते है.
Ram Navami 2025 Julus LIVE: राम मंदिर पर आसमान से निगरानी राम नवमी 2025 जुलूस लाइव: राम जन्मोत्सव के मौके पर अभेद किले में अयोध्या बदल दी गई. सुरक्षा बलों के साथ सुरक्षा को लेकर तकनीकी का उपयोग किया जा रहा है. सीसीटीवी कैमरे के साथ ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. एआई तकनीकी के जरिए ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. साथ ही सरयू जल का ड्रोन कैमरे से छिड़का जाएगा. सरयू जल से राम भक्तों का स्वागत किया जाएगा. साथ ही लोगों पर सुरक्षा की दृष्टि से नजर रखी जा सकेगी.
Ram Navami 2025 Julus LIVE: अजमेर की प्रसिद्ध अंबे माता मंदिर में महाआरती राम नवमी 2025 जुलूस लाइव: नवरात्रि की आखिरी दिन मां दुर्गा के नवे स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की जा रही है. इस दिन कन्याओं को भोजन भी कराया जाएगा. अजमेर की प्रसिद्ध अंबे माता मंदिर में आज विशेष पूजा के साथ ही कन्या पूजन और महा आरती का आयोजन किया जा रहा है. 9 दिन माता के अलग-अलग स्वरूप की पूजा अर्चना के साथ ही अष्टमी पर रात्रि जागरण आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भजनों का आनंद लिया और नवमी पर सुबह से ही भक्तों की आने का सिलसिला जारी रहा.
Ram Navami 2025 Julus LIVE: गिरीडीह जिले में रामनवमी पर शोभायात्रा राम नवमी 2025 जुलूस लाइव: हिन्दुओं का प्रमुख त्योहार रामनवमी पूरे गिरीडीह जिले में आस्था के साथ मनाया जा रहा है. पर्व को लेकर कई जगहों पर भगवा ध्वजा लहराया गया तो शोभायात्रा भी निकाली गयी. वहीं भक्ति गीत से पूरा इलाका गुंजायमान रहा. मान्यताओं के अनुसार असुरों के राजा रावण को संहार करने के लिए भगवान विष्णु ने त्रेता युग में भगवान राम के रूप में सांतवा अवतार लिया था. चैत्र मास की नवमीं को अयोध्या के राजा दशरथ की पहली पत्‍‌नी कौशल्या ने भगवान राम को जन्म दिया था.