India vs England Highlights, 1st Test Day 3: तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत का दूसरी पारी में स्कोर 90/2, बढ़त 96 रन पर पहुंचा
India vs England Highlights, 1st Test Day 3: भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच का तीसरा दिन दोनों टीमों के लिए शानदार रहा. रविवार को दोनों टीमों ने पूरे दिन एक दूसरे को दबाए रखने की कोशिश की. तीसरे दिन के खेल का मुख्य आकर्षण हैरी ब्रूक की 99 रन की पारी के बाद जसप्रीत बुमराह का 5 विकेट हॉल रहा. ब्रूक को प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई. वहीं बाद में जसप्रीत बुमराह ने एक पारी में पांच विकेट लेकर दिग्गज कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. बुमराह ने 14वीं बार टेस्ट की एक पारी में 5 विकेट अपने नाम किए. तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने 2 विकेट पर 90 रन बना लिए थे. केएल राहुल 47 रन पर नाबाद हैं वहीं कप्तान शुभमन गिल 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की कुल बढ़त 96 रन की हो गई है. तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत का दूसरी पारी में स्कोर 90/2
भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 90 रन बना लिए हैं. पहली पारी में 6 रन की बढ़त हासिल करने वाली भारतीय टीम की कुल लीड 96 रन की हो गई है. केएल राहुल 47 रन पर नाबाद हैं जबकि शुभमन गिल 6 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे.
STUMPS ON DAY 3 ✨
India lead by 96 runs, KL Rahul solid as a solid but the star of the show has been Bumrah with 5 wickets haul.
भारत का दूसरा विकेट गिरा, साई सुदर्शन आउट
बेन स्टोक्स ने साई सुदर्शन को आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया. सुदर्शन 30 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें स्टोक्स की गेंद पर जैक क्राउली ने कैच किया. भारत का दूसरा विकेट 82 के स्कोर पर गिरा. सुदर्शन पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए थे. वह अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं.
दूसरी पार में भारत के 50 रन पूरे
भारत ने दूसरी पारी में 1 विकेट पर 50 रन बना लिए हैं. साई सुदर्शन और केएल राहुल की जोड़ी क्रीज पर मौजूद हैं. यशस्वी जायसवाल 4 रन बनाकर आउट आउट हुए. पहली पारी में भारत को 6 रन की बढ़त मिली. टीम इंडिया की कुल बढ़त अब 56 रन की हो गई है.
यशस्वी जायसवाल 4 रन बनाकर आउट, भारत को पहला झटका
भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल का विकेट सस्ते में गंवा दिया. तेंज गेंदबाज ब्रायडन कार्स ने यशस्वी को विकेटकीपर जेमी स्मिथ के हाथों कैच कराकर भारत को बहुत बड़ा झटका दिया. पहली पारी में शतक जड़ने वाले यशस्वी दूसरी पारी में 11 गेंदों पर 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. भारत ने अपना पहला विकेट 16 के स्कोर पर गंवाया.
भारत की दूसरी पारी शुरू, जायसवाल-राहुल की ओपनिंग जोड़ी क्रीज पर उतरी
भारत की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी क्रीज पर उतर चुकी है. भारत को पहली पारी में 6 रन की मामूली बढ़त मिली. भारतीय टीम दूसरी पारी में कम से कम 300 का स्कोर करना चाहेगी. इसके लिए टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को बड़ी पारी खेलनी होगी.
बुमराह के 5 विकेट हॉल, इंग्लैंड ने पहली परी में बनाए 465 रन, भारत को 6 रन की बढ़त
जसप्रीत बुमराह के 5 विकेट हॉल की मदद से भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी 465 रन पर रोक दिया. पहली पारी में 471 रन बनाने वाली भारतीय टीम को पहली पारी में 6 रन की मामूली बढ़त मिली. बुमराह SENA देशों के खिलाफ 150 विकेट लेने वाले एशिया के पहले गेंदबाज बन गए. इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रुक ने 99 रन की पारी खेली जबकि ओली पोप 06 रन बनाकर आउट हुए.
जसप्रीत बुमराह ने 83 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने जोश टंग को क्लीन बोल्ड कर अपना पंजा खोला.
क्रिस वोक्स 38 रन बनाकर आउट
बुमराह ने भारत को नौवीं सफलता दिलाई.उन्होंने क्रिस वोक्स को 38 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया. वोक्स के रूप में बुमराह ने अपना चौथा शिकार किया. इंग्लैंड को नौवां झटका 460 रन के स्कोर पर लगा. वोक्स जोश टंग के साथ अच्छी साझेदारी निभा रहे थे लेकिन बुमराह की एक अंदर आती गेंद ने उनका काम तमाम कर दिया.
🚨 Anderson Tendulkar Trophy 2025, 1st Test 🚨
Jasprit Bumrah dismissed Chris Woakes for 38 runs off 55 balls, BOWLED
सिराज ने कार्स को बोल्ड किया
हैरी ब्रूक के आउट होने के बाद क्रिस वोक्स और ब्रायडन कार्स ने बेहतरीन बैटिंग कर इंग्लैंड को 450 रन के पार पहुंचाया. इस खतरनाक होती जोड़ी को मोहम्मद सिराज ने तोड़ा. उन्होंने ब्रायडन कार्स को क्लीन बोल्ड कर दिया. कसर्स 22 रन बनाकर आउट हुए. उनके आउट होने के बाद इंग्लैंड का स्कोर 8 विकेट पर 543 रन हो गया है.
99 पर लौटे हैरी ब्रूक
प्रसिद्ध कृष्णा ने हैरी ब्रूक को आउट कर भारत को 7वीं कामयाबी दिला दी है. हैरी ब्रूक 99 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने प्रसिद्ध के बाउंसर पर हुक किया. गेंद लॉन्ग लेग पर खड़े शार्दुल ठाकुर के पास गई, जिन्होंने उसे लपकने में कोई गलती नहीं की.
Wicket No. 3⃣ for Prasidh Krishna! 👍
England 7 down as Harry Brook gets out.
जायसवाल ने छोड़ा कैच
जसप्रीत बुमराह की मेहनत पर एक बार फिर पानी फिर गया है. तीसरी स्लिप पर खडे यशस्वी जायसवाल ने बुमराह की गेंद पर हैरी ब्रूक का आसान कैच छोड़ दिया. यह कैचिंग प्रैक्टिस जैसा था लेकिन यशस्वी इसे नहीं लपक पाए. जब ब्रूक का कैच छूटा तब वे 82 रन पर खेल रहे थे.
📸 📸
Catch, lob & catch check ✅
Sequence check ✅
Wicket ✅ ✅
Prasidh Krishna with his 2⃣nd wicket 👌
Ravindra Jadeja-Sai Sudharsan with some tag-team work 🤝
इंग्लैंड को छठा झटका
भारत ने तीसरे दिन के दूसरे सेशन में बेहतरीन शुरुआत करते हुए जैमी स्मिथ को पैवेलियन भेज दिया है. विकेटकीपर बैटर स्मिथ ने प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश में मिडविकेट बाउंड्री पर लपके गए. स्मिथ ने आउट होने से पहले 52 गेंद में 40 रन बनाए. स्मिथ के आउट होते ही इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 349 रन हो गया है.
इंग्लैंड ने पहले सेशन में बनाए 118 रन
इंग्लैंड ने तीसरे दिन के पहले दो घंटे में दो विकेट गंवाकर 118 रन बना लिए हैं. लंच ब्रेक के समय इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट पर 327 रन है. हैरी ब्रूक 57 और जैमी स्मिथ 29 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत के लिए इस सेशन में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने विकेट लिए. इंग्लैंड की टीम अभी भारत के स्कोर से 144 रन पीछे है.
पंत ने स्मिथ का कैच छोड़ा
इंग्लैंड के 300 पूरा करते ही भारत को जैमी स्मिथ को आउट करने का मौका मिला लेकिन ऋषभ पंत चूक गए. रवींद्र जडेजा की गेंद स्मिथ के बैट का बाहरी किनारा लेकर पंत के पास पहुंची. पंत ने हाथ आया मौका गंवा दिया.
ऋषभ पंत ने हाथ आया मौका गंवा दिया.
इंग्लैंड के 300 रन पूरे
इंग्लैंड ने 71 ओवर में 5 विकेट पर 300 रन बना लिए हैं. अब वह भारत के स्कोर से 171 रन पीछे है. हैरी ब्रूक 46 और जैमी स्मिथ 19 रन बनाकर नाबाद हैं.
स्मिथ को डीआरएस ने बचाया
विकेटकीपर जैमी स्मिथ डीआरएस की बदौलत पैवेलियन लौटने से बच गए हैं. अंपायर ने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर स्मिथ को एलबीडब्ल्यू करार दिया था. स्मिथ ने इसे रीव्यू किया और तीसरे अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया.
मोहम्मद सिराज ने बेन स्टोक्स को आउट किया.
सिराज ने स्टोक्स को चलता किया
भारत ने इंग्लैंड का पांचवां विकेट भी झटक लिया है. इस बार मोहम्मद सिराज ने बेन स्टोक्स को आउट कर भारत को कामयाबी दिलाई. स्टोक्स 20 रन बनाकर विकेटकीपर पंत के हाथों लपके गए. यह सिराज का मैच में पहला विकेट है. स्टोक्स ऑफ स्टंप के बाहर निकलती गेंद को छेड़ने गए और पैवेलियन का रास्ता भी पकड़ लिया. स्टोक्स के आउट होने के बाद इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट पर 276 रन हो गया है.
इंग्लैंड अब 200 रन पीछे
इंग्लैंड ने रविवार को ओली पोप का विकेट जल्दी गंवा दिया लेकिन इससे उसकी बैजबॉल वाली बैटिंग में कोई अंतर नहीं पड़ा है. इंग्लैंड ने तीसरे दिन पहले घंटे में करीब 50 रन बनाए. 64 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 271 रन है. अब वह भारत के स्कोर से 200 रन पीछे है.
हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड के लिए बेहतरीन पारी खेली.
पंत कर रहे टीम इंडिया की कप्तानी
भारतीय कप्तान शुभमन गिल किसी कारण से मैदान से बाहर चले गए हैं. उनकी जगह उप कप्तान ऋषभ पंत टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
Both teams are wearing black armbands to pay their respects to former England Cricketer, David ‘Syd’ Lawrence, who has sadly passed away.
इंग्लैंड के 250 रन पूरे
इंग्लैंड ने तीसरे दिन की शुरुआत में ही चौथा विकेट गंवाया लेकिन उसके रन बनाने की रफ्तार में कमी नहीं आई है. हैरी ब्रूक और कप्तान बेन स्टोक्स ने मिलकर इंग्लैंड को 250 रन के पार पहुंचा दिया है. 60 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 255 रन हो गया है.
Just the start India wanted on Day 3✨#PrasidhKrishna strikes early, the centurion #OlliePope is gone! 💪
तीसरे दिन प्रसिद्ध ने दिलाई पहली कामयाबी
भारत ने मैच के तीसरे दिन मनचाही शुरुआत कर ली है. दिन के पहले ओवर में 11 रन देने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने दूसरे ही ओवर में ओली पोप का कामतमाम कर दिया है. ओली पोप ने उठती हुई गेंद पर कट मारने की नाकाम कोशिश की. गेंद उनके बैट का किनारा लेकर विकेटकीपर ऋषभ पंत के दस्तानों में समा गई. यह इंग्लैंड का चौथा विकेट है. अब उसका स्कोर 4 विकेट पर 225 रन हो गया है.
प्रसिद्ध कृष्णा ने ओली पोप को पंत के हाथों कैच कराया.
तीसरे दिन का खेल शुरू, पहले ओवर में बने 11 रन
मैच के तीसरे दिन की शुरुआत इंग्लैंड के लिए बेहतरीन रही है. मेजबान टीम ने प्रसिद्ध कृष्णा के इस ओवर में 11 रन बनाए. हैरी ब्रूक ने ओवर की पांचवीं और छठी गेंद पर चौका और छक्का जड़कर अपने इरादे जता दिए हैं.
तीसरे दिन इंग्लैंड की रणनीति क्या होगी?
भारत की तरह इंग्लैंड की रणनीति भी साफ है. तीसरे दिन पहला और दूसरा सेशन जीतो और मैच पर अपनी पकड़ मजबूत करो. इंग्लैंड अगर पहले दो सेशन बैटिंग करता है तो 400 रन के आसपास पहुंच जाएगा. इसके बाद उसकी कोशिश भारत पर लीड लेने की होगी.
जसप्रीत बुमराह
तीसरे दिन टीम इंडिया क्या करे
भारतीय टीम को अगर मैच में वापसी करनी है तो तीसरे दिन के पहले सेशन में जल्दी-जल्दी विकेट लेने होंगे. अगर भारत इस सेशन में 3-4 विकेट लेता है तो मैच में पकड़ बना सकता है. भारत की सारी उम्मीद जसप्रीत बुमराह पर लगी रहेगी. लेकिन अकेले बुमराह से कुछ नहीं होगा. बुमराह पर ज्यादा दबाव बनाया तो खेल बिगड़ भी सकता है. उनकी फिटनेस हमेशा सवालों के घेरे में रही है. ऐसे में मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर को को उनका पूरा साथ देना होगा.
An enthralling Day 3 awaits! 🥶
पहले टेस्ट के पहले दो दिन में क्या हुआ
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जा रहा है. पहले दिन भारत ने 3 विकेट पर 359 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शतक बनाए. पूरे दिन भारत का दबदबा रहा. दूसरे दिन की शुरुआत भी भारत के लिए अच्छी रही. ऋषभ पंत ने पहले ही घंटे में शतक पूरा किया. लेकिन दिन के दूसरे घंटे से बाजी पलट गई. इंग्लैंड ने भारत के आखिरी 7 विकेट महज 41 रन देकर झटक लिए. भारतीय टीम विशाल स्कोर की ओर बढ़ते-बढ़ते अचानक 471 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 209 रन बना लिए. ओली पोप शतक बनाकर नाबाद हैं. भारत के लिए दूसरे दिन तीनों विकेट जसप्रीत बुमराह ने झटके.