डुअल फ्यूल गाड़ियों को जल्द मंजूरी: सीएनजी-डीजल मिक्स फ्यूल से 20% खर्च कम होगा – اخبار مجنونة

डुअल फ्यूल गाड़ियों को जल्द मंजूरी: सीएनजी-डीजल मिक्स फ्यूल से 20% खर्च कम होगा




भास्कर न्यूज, नई दिल्ली | देश में डीजल से चलने वाले वाहन अब सीएनजी के मिक्स फ्यूल से भी चल सकेंगे। सरकार ऐसे वाहनों को चलाने की मंजूरी देने जा रही है, जो डीजल, पेट्रोल के साथ सीएनजी, बायो सीएनजी और एलएनजी के मिक्स फ्यूल से चलेंगे। इसका फायदा देशभर के ढाई करोड़ डीजल वाहन स्वामियों को हो सकेगा। सरकार इसी सप्ताह डुअल फ्यूल इंजन को मंजूरी संबंधी नोटिफिकेशन जारी करने वाली है। एम 1 ग्रेड के वाहनों में डुअल फ्यूल इंजन लगाने की अनुमति होगी। इस ग्रेड में 9 या 9 सीटर से कम सीट वाले डीजल वाहन शामिल हैं। डुअल फ्यूल इंजन में दोनों फ्यूल एक साथ खर्च होंगे। इससे वाहन स्वामियो का 20 फीसदी खर्च कम हो सकता है।
कैसे कम होगा खर्च
फिलहाल किसी वाहन को 25 किमी चलाने में 1 लीटर डीजल लगता है। इसमें 75 रुपए का खर्च आता है। लेकिन डुअल फ्यूल इंजन से 60 फीसदी डीजल और 40 फीसदी सीएनजी खर्च होगा। इस तरह दोनों मिलाकर सिर्फ 60 रुपए ही खर्च होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News TodayOriginal Article