डीएमआरसी बोर्ड मेट्रो फेज-4 प्रोजेक्ट को आज फिर से देगा मंजूरी – اخبار مجنونة




दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) सोमवार को मेट्रो फेज-4 के लागत, अंशदान व लोन बदलने के बाद संशोधित डीपीआर को एक बार फिर मंजूरी देगा। 103.93 किमी के 6 कॉरिडोर की लागत 55,208 करोड़ रुपए से तीसरी बार में घटकर 46,885 करोड़ रुपए हो गई थी। दिल्ली सरकार और जाइका की हिस्सेदारी भी बदल गई थी। इन सब कारणों से दिल्ली सरकार ने डीएमआरसी से कहा था कि वह फिर से बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मंजूरी लेने के बाद प्रस्ताव सरकार को भेजें। बोर्ड से मंजूरी मिलने के तुरंत बाद इसे कैबिनेट से मंजूरी देने की तैयारी है। फेज-4 का पहला डीपीआर दिल्ली सरकार के पास डीएमआरसी ने अक्टूबर-2014 में, दूसरा मई-2017 और तीसरा नवंबर में भेजा है। इस दौरान पहले डीपीआर में सामने आई लागत के मुकाबले नए डीपीआर में 8363 करोड़ रुपए घट गए हैं। हालांकि इसमें भूमि अधिग्रहण की लागत 3715 करोड़ रुपए से बढ़कर 4243 करोड़ रुपए पहुंच गई है। वहीं दिल्ली सरकार को पहली डीपीआर के हिसाब से 9213 करोड़ रुपए की हिस्सेदारी निभानी थी जो तीसरी बार संशोधित डीपीआर में 9707 करोड़ पहुंच गई है।
प्रोजेक्ट में बदल गई है दिल्ली सरकार और जाइका की हिस्सेदारी
केंद्रीय करों की भरपाई नहीं करने की शर्त पर रुका था प्रोजेक्ट, वो और बढ़ा
दिल्ली कैबिनेट ने पहली सशर्त मंजूरी केंद्रीय करों के बदले डीएमआरसी को भरपाई की जाने वाली राशि नहीं चुकाने की शर्त रखी थी। उस समय सरकार को केंद्रीय कराें के भुगतान के लिए 3098 करोड़ रुपए पूरे प्रोजेक्ट के बदले चुकाने थे। फिर मई 2017 में संशोधित डीपीआर आया तो 3753 करोड़ रुपए हो गए। अब इसमें जीएसटी के हिसाब से संशोधन किया गया तो अब दिल्ली सरकार को केंद्रीय करों की भरपाई करने के लिए फेज-4 के प्रोजेक्ट में 3963 करोड़ रुपए चुकाने होंगे जो पहले के मुकाबले 865 करोड़ रुपए अधिक है।
फाइल फोटो।
आगे क्या| डीएमआरसी बोर्ड से मंजूरी के बाद दिल्ली कैबिनेट प्रोजेक्ट को मंजूरी देगी। जिसमें केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी कह चुके हैं कि वर्तमान फंडिंग पैटर्न के हिसाब से दिल्ली सरकार मंजूरी देगी, तुरंत केंद्र सरकार मंजूर कर कार्रवाई शुरू कर देगी। वहीं डीएमआरसी कुछ कॉरिडोर के हिस्सों पर पहले टेंडर कर चुकी है। उन टेंडर को अागे बढ़ा डीएमआरसी काम शुरू करेगी।
3 बार बदली अनुमानित लागत
पहली बार
55,208 करोड़
तीसरी बार 46,885 करोड़
4 बार बदली इक्विटी व जाइका लोन राशि
इक्विटी जाइका लोन राशि
पहली बार 4258 करोड़ 28790 करोड़
दूसरी बार 4475 करोड़ 24,688 करोड़
तीसरी बार 4867 करोड़ 19,417 करोड़
चौथी बार 3623 करोड़ 21,905 करोड़
दूसरी बार
52,625 करोड़
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


New Delhi News – dmrc board approves metro phase 4 project today

Original Article